There is God in Your Temple. Hindi Bhajan
मंदिर में तेरे है भगवान , इक नया पुजारी आया है,
पूजा में कुछ भी लाया नहीं , बस अलख जगाने आया है,
मन को तो बनाया मंदिर है , मूरत भी तेरी बिठाई है,
पूजा की शक्ति दो भगवन, यह शरण तिहारी आया है . 1
मंदिर में तेरे है भगवान , इक नया पुजारी आया है,
पूजा में कुछ भी लाया नहीं , बस अलख जगाने आया है,
गणिका को तारा था तुमने, द्रोपदी की लाज बचाई थी,
अब की बारी है मेरी प्रभो, यह याद दिलाने आया है 2
मंदिर में तेरे है भगवान , इक नया पुजारी आया है,
पूजा में कुछ भी लाया नहीं , बस अलख जगाने आया है,
है बरसो की तो बात ही क्या, युग बीते तुमको पाने में,
अब तों आ जाओ जीवन धन , यह तुम्हे मनाने आया है 3
मंदिर में तेरे है भगवान , इक नया पुजारी आया है,
पूजा में कुछ भी लाया नहीं , बस अलख जगाने आया है,
इस बैर भाव की दुनिया में, कोई मित्र नहीं मिलता,
जब नाम सुना तेरा प्रभुवर तुझे मनाने आया है. 4
मंदिर में तेरे है भगवान , इक नया पुजारी आया है,
पूजा में कुछ भी लाया नहीं , बस अलख जगाने आया है
******