One Gets the Real Happiness . Hindi Bhajan
मिलता है सच्चा सुख केवल , भगवान तुम्हारे चरणों में
विनती है यही, छिन्न- छिन्न पल-पल , रहे ध्यान तुम्हारे चरणों में
चाहे बैरी सब संसार बने, चाहे जीवन मुझ पर भार बने,
चाहे मौत गले का हार बने, रहे ध्यान तुम्हारे चरणों में.
मिलता है सच्चा सुख केवल , भगवान तुम्हारे चरणों में 1
विनती है यही, छिन्न- छिन्न पल-पल , रहे ध्यान तुम्हारे चरणों मे
चाहे संकट ने आ घेरा हो, चाहे चारों ओर अँधेरा हो
पर मन नहीं डगमग मेरा हो , रहे ध्यान तुम्हारे चरणों में
मिलता है सच्चा सुख केवल , भगवान तुम्हारे चरणों में 2
विनती है यही, छिन्न- छिन्न पल-पल , रहे ध्यान तुम्हारे चरणों मे
चाहे अग्नि में मुझे जलना हो , चाहे काँटे पर भी चलना हो
चाहे छोड़ के देश निकलना हो, रहे ध्यान तुम्हारे चरणों में
मिलता है सच्चा सुख केवल , भगवान तुम्हारे चरणों में
विनती है यही, छिन्न- छिन्न पल-पल , रहे ध्यान तुम्हारे चरणों में 3
radhey shyam …